कैसे चुनते है मल्टीबैगर शेयर, आप जो शेयर खरीद रहे हो उसका बिजनेस, आप जो शेयर खरीद रहे हो उसका टाइमिंग, ग्रोइंग बिजनेस को ट्रेप करना, प्राइज को देख कर शेयर नही खरीदना, कैसे चुनते है मल्टीबैगर शेयर
आप कोई भी शेयर जब खरीद रहे हो तो आप को मालूम होना चाहिए की हमारे पास कोई जादू की छड़ी नहीं है जो कि आपको देने जा रहे हैं अगर आपको ऐसा लगता है तो आप रिटर्न जा सकते है यहा पर जो भी वास्तविकता बात है वह आपको इस पोस्ट में मिलेगा जो कि आपको कोई भी शेयर खरीदने से पहले ध्यान देना है तभी आप का जो शेयर होगा वह मल्टीबैगर साबित हो पाएगा नही तो ये बात आपको मालूम होना चाहिए कि शेयर बाजार का सक्सेस रेश्यो क्या है यहा पर आने के बाद 99% लोग असफल ही होते है और 1% लोग यहां पर ₹ बना पाते है और यही यहा की वास्तविकता है।
Get latest updates join us CLICK HERE
कैसे चुनते है मल्टीबैगर शेयर
आप जो शेयर खरीद रहे हो उसका बिजनेस
आप जो भी शेयर खरीद रहे हो उसका सबसे पहले जो चीज को देखना है उसमें उसका बिजनेस है वह सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर है बिजनेस का मतलब वह क्या करता है क्या उसका कारोबार है उसका कारोबार जो है वह अच्छा से चल रहा है कि नहीं उसका बिजनेस फायदा में जा रहा है कि नहीं वह सारी चीजें जो की हमको मालूम होना चाहिए उसके विषय में और तभी हम उस शेयर में पैसा लगाने के लिए विचार करेंगे।
आप जो शेयर खरीद रहे हो उसका टाइमिंग
टाइमिंग का मतलब यह हुआ कि जो भी शेयर में पैसा लगाने जा रहे हैं वह अभी के समय के अनुसार जो उसका बिजनेस है वह आउटडेटेड तो नहीं हो गया है इसे समझने के लिए ऐसा कह सकते हैं की अभी का आने वाले समय में अगर एनर्जी के क्षेत्र में अगर देखा जाए तो ग्रीन एनर्जी का समय अभी चल रहा है और ग्रीन एनर्जी में काम करने वाली जो कंपनियां है उसको आगे आने वाले समय में अच्छा प्रॉफिट मिल सकता है और अगर आउटडेटेड की बात करें तो जो परंपरागत जो भी एनर्जी पैदा का बिजनेस के क्षेत्र मे जो कंपनियां है। जैसे कि कोयले का इस्तेमाल करके एनर्जी पैदा करने वाला संयंत्र, तो इस तरह से हम समझ सकते हैं कि हम जो भी शेयर में पैसा लगाने जा रहे हैं उसका टाइमिंग आने वाले समय में वो चल सकता है कि वह बंद हो सकता है अगर आने वाले समय में वह चलेगा तभी उसमें पैसा लगाएंगे नहीं तो फिर नहीं लगाएंगे।
ग्रोइंग बिजनेस को ट्रेप करना
हम जब भी मार्केट में पैसा लगाएं तो हमेशा यह देखकर ही लगाएं कि जिस कंपनी में हम पैसा लगा रहे हैं उसका जो बिजनेस है वह ग्रो कर रहा है कि नहीं ग्रो करने का मतलब हम उसको देख सकते हैं कि उसका जो आमदनी का जो ग्राफ है वह बहुत ज्यादा ऊपर नीचे तो नहीं है या वह ऊपर से नीचे ही तो नहीं गया है जो कंपनी मे आप पैसा लगाएंगे उसका ग्राफ जो है वह हमेशा नीचे से ऊपर की ओर ही होना चाहिए तभी आप उसमें पैसा लगाएं अन्यथा नहीं।
Get latest updates join us CLICK HERE
प्राइज को देख कर शेयर नही खरीदना
आप कभी भी कोई कंपनी में पैसा उसके प्राइस को देखकर नहीं लगाना चाहिए इसको हम ऐसे समझ सकते हैं कि जब भी किसी भी कंपनी के शेयर का प्राइस एकाएक बहुत ज्यादा बढ़ने लगता है तो उसमें सभी लोगों का ध्यान उसकी ओर आकर्षित होने लगता है और सब लोग चाहते हैं कि उसमें पैसा लगाएं लेकिन यह सही नहीं है हम उसका प्राइस को देख करके पैसा नहीं लगाएंगे जब भी किसी भी कंपनी में हम पैसा लगाएंगे तो उसका ऊपर जो बताया गया तरीके हैं वह सभी तरीके से हम उसको जांच करेंगे और उसके बाद ही उस कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करेंगे।
FAQs
1. शेयर बाजार का सक्सेस रेश्यो क्या है?
Ans यहा पर आने के बाद 99% लोग असफल ही होते है और 1% लोग यहां पर ₹ बना पाते है।
2. प्राइज को देख कर शेयर खरीदना चाहिए?
Ans बिल्कुल नहीं।