Site icon Expert Share Bazar

हम गोल्ड में कैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं

हम गोल्ड में कैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं

हम गोल्ड में कैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं, गोल्ड में कब निवेश करे, फिजिकल गोल्ड खरीदना, डिजिटल गोल्‍ड खरीदना, गोल्ड म्यूचुअल फंड खरीदना, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदना।

गोल्ड हमेशा से ही हमलोगो के निवेश का पहला पसंद रहा है। दूसरे इन्वेस्टमेंट टूल के मुकाबले सोने को हमेशा से बेहतर एसेट माना जाता रहा है। और आने वाले समय में भी बेहतर एसेट माना जाता रहेगा।
गोल्ड पर मिलने वाला रिटर्न हमेशा से महंगाई को हराने में कामयाब रहा है। वहीं, दूसरी तरफ अगर फ्यूचर में कभी इमरजेंसी आती है और पैसों की जरूरत पड़ती है तो इस मामले में आप सोने के निवेश पर भरोसा कर सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इसे आप जल्दी से बाजार में बेच सकते हैं।
यही कारण है कि हम लोगो की बात तो छोड़िए दुनिया भर के लोग इसके ओर आकर्षित होते हैं और इनमें निवेश करते हैं और एक बेहतर रिटर्न प्राप्त करते हैं लेकिन हमें अब यह जानना जरूरी है की गोल्ड में हम कैसे और कब निवेश करे।

हम गोल्ड में कैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं

गोल्ड में कब निवेश करे

हम कोई भी निवेश कर रहे हैं तो उसमें हमें जल्दी बाजी कभी नहीं करना चाहिए क्योंकि जल्दी बाजी में लिया गया फैसला हमेशा ज्यादातर गलत ही होता है ऐसा हमारे बड़े बुजुर्ग लोग कह कर गए हैं जिसे मैं तो आंख बंद करके मानता हूं और आपको भी मानना चाहिए।
हमको यह देखना पड़ेगा कि हमारा जो निवेश करने का समय है उस समय बाजार का क्या स्थिति है बाजार अगर ऊपरी बिंदु पर चल रहा है यानी ऑल टाइम हाई प्राइज पर है तो हमें निवेश करने से बचना चाहिए क्योंकि वह सही समय नहीं होगा हमें कुछ दिनों के लिए इंतजार करना चाहिए की बाजार का भाव वह निचले स्तर पर आए और ऐसा बाजार का नियम है कि वह कभी तो ऊपर जाएगा और कभी अपने निचले स्तर पर आएगा तो हमे हमेशा यह कोशिश करना चाहिए कि जब भी निवेश करें बाजार में तो हम बाजार के निचले स्तर पर ही करें तब हम कुछ ज्यादा और जल्दी रिटर्न का आशा कर सकते हैं।
कमोडिटी एक्सपर्ट्स की मानें तो आने वाले कुछ साल में सोना 55 हजार से 60 हजार की रेंज में पहुंच सकता है। अगर निवेश की सोच रहे हैं तो खरीदारी के लिए 47,000-48,000 का स्तर अच्छा है। ऐसे में सोने में निवेश आपको फायदा पहुंचा सकता है। सोने में निवेश के भी कई ऑप्शन मौजूद हैं। ऐसे में कौन सा ऑप्शन अपनाना चाहिए यह जानना जरूरी है।

फिजिकल गोल्ड खरीदना

आप किसी भी ज्वेलरी शॉप में जाकर फिजिकल गोल्ड खरीद सकते हैं। सोने की शुद्धता के लिए सरकार ने हॉलमार्किंग के नियमों को तय कर दिया है। देश के ज्यादातर लोग फिजिकल गोल्ड खरीदना पसंद करते हैं। अगर फिजिकल गोल्ड खरीदते हैं तो आने वाले वक्त में इसमें बढ़िया रिटर्न की संभावना रहती है। हालांकि, फिजिकल गोल्ड को रखने की भी एक लिमिट होती है।
इसके साथ आपको कई चार्जेज का ध्यान रखना होगा। आपको मेकिंग या डिजाइनिंग का चार्ज अलग से देना होता है। स्टोरेज की फिक्र करनी होती है। फिर इनकी बिक्री करने में कई पेंच आते हैं, जैसे टैक्सेशन या फिर प्योरिटी सर्टिफिकेट जैसी चीजें। फिजिकल गोल्ड में चोरी, अशुद्धता, बनाते वक्त नुकसान होने जैसे रिस्क होते हैं।

डिजिटल गोल्‍ड खरीदना

यह ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म के जरिए सोने में निवेश का एक तरीका है। इसे फिजिकल गोल्‍ड के तौर पर भुनाया जा सकता है। या वेंडर को दोबारा बेचा भी जा सकता है।

गोल्ड म्यूचुअल फंड खरीदना

यह सोने में निवेश का एक सुरक्षित विकल्प है। यहां आपको ज्यादा रिटर्न मिलता है। गोल्ड म्यूचुअल फंड ओपन-एंडेड निवेश प्रोडक्ट है जो गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Gold ETF) में निवेश करते हैं और उनका नेट एसेट वैल्यू (NAV) ETFs के प्रदर्शन से जुड़ा हुआ है। जिसका इस्तेमाल छोटी और लंबी अवधि के लिए किया जा सकता है। ईटीएफ जो सोने में निवेश करते हैं उनमें जोखिम नहीं होता और न ही स्टोरेज की आवश्यकता होती है। फिजिकल गोल्ड की तुलना में भी यह काफी सुरक्षित निवेश की कैटेगरी में आता है।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदना

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) सरकार जारी करती है। इसलिए इसमें सुरक्षा की गारंटी होती है। Sovereign Gold Bond का सबसे बड़ा फायदा ये है कि शुरुआती निवेश की राशि पर सालाना 2.50 फीसदी की एक निश्चित ब्याज दर के साथ आता है। ये ब्याज निवेशक के बैंक खाते में छमाही आधार पर जमा होता है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेशकों को मैच्योरिटी के वक्त सोने की उस दिन की कीमत और पीरियोडिक ब्याज मिलता है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमत 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत से लिंक्ड होती है और ये एक्सचेंजों पर ट्रेडेबल होते हैं।

FAQ’s

1. गोल्ड में निवेश करना कितना सुरक्षित है?

Ans गोल्ड हमेशा से ही हमलोगो के निवेश का पहला पसंद रहा है क्योंकि इमरजेंसी आने पर गोल्ड को बेचकर पैसा प्राप्त करना और सभी निवेश से आसान और सौ फीसदी सुरक्षित होता है।

अन्य पढ़ें –

लंबे समय के लिए शेयर बाजार में पैसा रखने के फायदे

कैसे चुनते है मल्टीबैगर शेयर

डिस्क्लेमर :- इन्वेस्टोफंडा.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के निजी विचार होते हैं वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को इन्वेस्टोफंडा की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सटिस्फाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 

 

 

Exit mobile version